सरकारी रायफल से एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

लखीमपुर। भारत-नेपाल सीमा के एसएसबी कैंप डांगा में तैनात एक जवान ने खुद को सरकारी रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार देर शाम की है। जवान के गोली लगने के बाद एसएसबी ने इसकी सूचना कोतवाली तिकुनियां पुलिस को दी, जिसके बाद तिकुनियां पुलिस और एसएसबी के जवान उसे इलाज के लिए सीएचसी निघासन ले गए। जहां डॉक्‍टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार की देर शाम कैंप में मौजूद एसएसबी जवानों को अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद हरकत में आए जवानों ने देखा कि एसएसबी जवान संजय कुमार यादव खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था। साथी जवानों ने तुरंत उसे उठाया और इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस के मुताबिक एसएसबी जवान को गर्दन के पास गोली लगी है। घटना के पीछे क्या कारण है, इस बारे में अभी स्थित साफ नहीं हो पाई है।

पुल‍िस कर रही जांच
कोतवाली प्रभारी तिकुनियां मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी जवान संजय कुमार यादव (33) न्यू रामगढ़ थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद का निवासी है। वर्तमान में वह एसएसबी तृतीय बटालियन लखीमपुर की डांगा एसएसबी चौकी पर तैनात था।

उसने खुद को एसएसबी चौकी परिसर में ही गोली मारकर खुदकुशी की है] जिसकी सूचना मृतक के परिवारजन को दी गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कह पाना संभव है।

Related Articles

Back to top button