टडिया मजरे महुलारा में कपिल तिवारी के आवास पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान आकर्षण का केंद्र रही राधा कृष्ण की जोड़ी
रामसनेहीघाट बाराबंकी। तहसील क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई, इस दौरान कोतवाली रामसनेहीघाट को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय लोगों ने जमकर जश्न की भांति जन्मोत्सव में झूमे, टडिया मजरे महुलारा में कपिल तिवारी के आवास पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान श्रीकृष्ण व राधारानी की जोड़ी आकर्षण का केंद्र रही। बुधवार को तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, कोतवाली रामसनेहीघाट में सुबह से ही सजावट का दौर जारी रहा देर शाम कोतवाली एक दुल्हन की तरह सजी नजर आई इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी रात करीब 9 बजे कोतवाली रामसनेहीघाट पहुंचे तथा भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की, कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी की अगवाई में कोतवाली को सजाया संवारा गया तथा सेल्फी पॉइंट भी कोतवाली में बनाया गया था जहां पर लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर सेल्फी ली।
कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्र,उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, अजय तिवारी,।अमर बहादुर सिंह, शिव शंकर तिवारी,।दिवाकर बाबा,।राम नारायण मिश्रा, कमलेश्वर तिवारी, सहित तमाम लोग शामिल हुए। इस दौरान भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कोतवाली में आयोजित किया गया। इसी प्रकार ग्राम टडिया मजरे महुलारा में कपिल तिवारी के आवास पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया यहां पर भगवान कृष्ण व राधारानी की जोड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही, मनमोहक राधा कृष्ण की जोड़ी देखकर लोग प्रसंशा करते दिखे, यहां पर स्थानीय तमाम लोग शामिल हुए, इसके अलावा रामसनेहीघाट क्षेत्र के तमाम स्थानों पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया लोगों ने आतिशबाजी कर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।