बाजारों में छा गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का रंग

राममोहन गुप्ता

 रक्षाबंधन के बाद राजधानी की सभी प्रमुख  बाजारों में अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी का रंग छाने लगा है। मंदिरों में भीड़ इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दुकानों में लड्डू गोपाल सज गए हैं। मंदिरों की विशेष सजावट शुरू हो गई है। घरों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। लोग भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाने में जुट गए हैं। पूजन सामग्री सहित अन्य सामान खरीदने के लिए बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ जुटने लगी है।वहीं थाना बख्शी तालाब, इटौंजा थाना व सैरपुर थाना सहित इटौंजा, महोना चांदपुर,अमानीगंज गांव व क्षेत्र के अन्य श्री राधा कृष्ण मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण और राधा की झांकियां सजने लगी हैं। जहां झांकियां इतनी मनोरम और सुंदर झांसियों को देखते ही वे  मन  को मोह लेती हैं।विशेष तौर से कल्याणपुर गांव में जन्माष्टमी पर  बृजेंद्र गुप्ता की झांकी देखने योग्य वासुदेव सुपर कृष्णा को अपने सिर पर रखकर जमुना नदी पार करने की झांकी अत्यंत मनोरम है कृष्णानंद बाबा के यहां बाल लीलाएं  करते हुए अनेक झांकियों की झलक जहां पाई जाती हैं। यह सभी झांकियां बिजली से संचालित होती है यहां पर झांकी की कला का सुंदर प्रदर्शन किया जायेगा।

           बाजारों में बर्तन और मूर्तियों की दुकानों पर लड्डू गोपाल और राधा कृष्ण की प्रतिमाएं विभिन्न रेंज में उपलब्ध हैं। राधा कृष्ण के पोशाकों की बिक्री तेज हो गई है। दुकानों पर मेवे के आकर्षक स्टाॅल आकर्षक सजने लगे हैं। झांकियां सजाने में लगने वाले सामानों की बिक्री भी खूब होने लगी है। बच्चे घर के मंदिर को सजाने के लिए रंग-बिरंगे कागज आदि की खरीदारी कर रहे हैं।बीकेटी में ठाकुर द्वारा में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां अंतिम दौर में है।जन्माष्टमी को लेकर बाजार में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान के लिए वृंदावन की पगड़ी व राजकोट का झूला आकर्षण का केंद्र हैं। इसकी खूब डिमांड है। लड्डू गोपाल के लिए बाजार में हीरे लगे झूले, बांसुरी, रेशम की गद्दी तकिया सहित अन्य सामान उपलब्ध हैं। कई रंगों की पोशाक, मोर पंख व मोती लगा मुकुट, मोती की माला व बांसुरी लोगों को लुभा रही है।

50 रुपए से लेकर आठ सौ तक में बिक रही मूर्तियां

भादौ माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है। जन्माष्टमी पर कान्हा की झांकी सजाने के लिए मूर्तियों की खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार में इस समय भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं 50 रुपये से लेकर आठ सौ रुपये में बिक रही हैं।सोमवार को महिलाएं बीकेटी,आईटीचौराहा,अमीनाबाद,चौक,महानगर,डंडहिया बाजार ,अलीगंज सहित राजधानी की सभी प्रमुख बाजारों में श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को खरीदती दिखीं। कुछ लोग श्रीकृष्ण को झुलाने के लिए पालना भी खरीदते नजर आए।

Related Articles

Back to top button