खेल से होता है मानसिक व शारीरिक विकास – प्रमोद कुमार

जगदीशपुर-अमेठी। खेल एक ऐसी विद्या है जिससे शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। यह बातें दौलतपुर लोनहट (रानीगंज)में आयोजित चार दिवसीय सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक प्रमोद कुमार ने कही। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है और युवाओं की प्रगति पर ही राष्ट्र की प्रगति निर्भर करती है हमारी युवा पीढ़ी को चाहिए कि अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़े और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें।

यह उदघाटन मैच निहालपुर और पूरबगांव के बीच खेला गया जिसमें पूरबगांव की टीम में टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया।जहां बल्लेबाजी करने उतरी निहालपुर टीम ने 10 ओवरों में 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज सिकंदर अली ने 35 गेंदों पर 114 रन बनाया तथा अमजद ने 24 गेंदों पर 67 रन का योगदान अपने टीम के लिए किया। जवाब में उतरी पूरबगांव की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी मशक्कत के बावजूद लक्ष्य का पीछा करते हुए फिलहाल परास्त हो गई। वहीं मैच के मैन ऑफ द मैच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सिकंदर अली रहे। जहां खेल ग्राउंड के चारों ओर दर्शकों की भारी भीड़ जमा रही।

इस मौके पर जुबेर खान (पप्पू) प्रधान प्रतिनिधि सालिम खान, मेराज भले सुल्तान ,इबरार अहमद उर्फ टिर्रु,कामिल खान,नफीस बीडीसी,आशिक अली,रामराज मौर्या, जिबोध कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य इरशाद अहमद,मुस्लिम खान व राममिलन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button