खेल जीवन के लिए बहुमुल्य हैं,जिससे मानव का सर्वांगीण विकास होता है -राजेश कुमार,ए.डी.एम

बाँदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में 2 दिवसीय 46वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (12,13 जनवरी 2024 ) आयोजन किया गया।द्वितीय दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश कुमार,ए.डी.एम. व विशिष्ट अतिथि शिव कुमार गुप्ता और विजय ओमर द्वारा किया गया।प्रतियोगिताओं का संचालन क्रीड़ा समिति के डॉ.जयंती सिंह (प्रभारी),डॉ सबीहा रहमानी( सह प्रभारी),डॉ विनय कुमार पटेल,डॉ वीरेंद्र प्रताप चौरसिया द्वारा किया गया।क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिन आउटडोर गेम लंबी कूद,ऊँची कूद, कब्बड्डी का आयोजन किया गया। तकनीकि सहयोग राजकीय महाविद्यालय चरखारी,महोबा के प्रो. संजीव गुप्ता और कब्बड्डी चैंपियन फ़रीद बाबा ने दिया।अपने उद्दबोधन में मुख्य अतिथि ए डी एम राजेश कुमार ने छात्राओं को संबोधित किया और कहा,कि खेल जीवन के लिए बहुमुल्य हैं,जिससे मानव का सर्वांगीण विकास होता है,खेलों में आज महिलाएं विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन कर रही हैं।

प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता ने खेलों की मानव जीवन में क्या उपयोगिता हैं और इसके द्वारा कैसे कैरियर बनाया जा सकता है,के बारे में बताया।सभी प्रतियोगिताओं के समापन के उपरांत पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।विजेताओं को मुख्य अतिथियों और प्राचार्य ने प्रमाण-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने सभी अतिथियों, महाविद्यालय स्टाफ़,प्रतिभागियों और अन्य सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।अंत में राष्ट्रगान गायन के बाद क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता की चैंपियनशिप पूनम और उप चैंपियन खुशबू रही। प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम- लंबी कूद- पूनम (प्रथम),कृत्यांजलि साहू (द्वितीय),खुशबू (तृतीय)।
ऊँची कूद- पूनम (प्रथम),सपना (द्वितीय), खुशबू (तृतीय)।
कब्बड्डी-मणिकांति की टीम,(विजेता), खुशबू की टीम ( उप विजेता)।इस अवसर पर प्रो.जितेंद्र कुमार, डॉ जय प्रकाश चौरसिया,डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ शशिभूषण मिश्र,डॉ सपना सिंह, डॉ अंकिता तिवारी,डॉ ज्योति मिश्रा,डॉ अस्तुति वर्मा,डॉ मोहम्मद अफज़ल, डॉ संदीप सामंत सिंह,डॉ राम नरेश पाल, डॉ नीलमणि त्रिपाठी,डॉ सचिन मिश्रा और समस्त कार्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button