सांसद खेल स्पर्धा के तहत मलिहाबाद में हुआ खेलों के महाकुंभ का आगाज

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के महमूदनगर गांव स्थित खेल मैदान में खेलों के महाकुंभ का आगाज किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुये ढेरों इनाम अपने नाम किये। मोहनलालगंज से भाजपा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के आह्वान पर शनिवार से शुरू हुये खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन विधायक जय देवी कौशल व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा विभाग भी अपना योगदान दे रहा है। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बालक,बालिकाओं ने सौ से लेकर आठ सौ मीटर तक की दौड़ एवं लंबी कूद,कबड्डी,खो खो, टेनिस बॉल क्रिकेट,योगासन स्पोर्ट्स में अपना दम दिखाया।

जिसमें100 मीटर की दौड़ मे सुहानी रावत प्रथम, कृषिका द्वतीय तथा दीपाली तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 200 मीटर में सुहानी,आशा पाल,कृषिका,400 मीटर में नैना प्रथम,सुहानी द्वतीय,आशा पाल तृतीय तथा 800 मीटर की दौड में नैना,कोमल,सोनम क्रमशः विजेता रही। बालक में विजय,उमाकांत,अनुज प्रथम,अनवार, सचिन,अंकित तथा अनुज,अंकित दिनेश प्रथम,द्वतीय व तृतीय रहे। योगासन में सोनम,सुहानी कोमल,अनवर सत्यपाल व यशराज विजेता रहे। कबड्डी में खड़ता गाव की टीम विजेता रही। आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों के साथ ही उनका उत्साहवर्धन कर रहे ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विकास किशोर ने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं और महिलाओं की रुचि बढ़ाना,उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना ही सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य है। इससे आगे चलकर युवाओं, युवतियों और महिलाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। आज मलिहाबाद में खेलों का शुभारंभ हुआ है। जिसमें विजयी हुये खिलाड़ियों में पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी पदम् शेखर मौर्य,ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा,प्रतिनिधि मीनू वर्मा,प्रधान सर्वेश रावत ,अरुण प्रताप सिंह,श्यामलाल तूफानी,रामकुमार राही,राजेंद्र लहरी,अमरेश मौर्य सहित शिक्षा विभाग के अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button