खेलों से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है : दीपक वर्मा

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रधान प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया शुभारंभ

बाराबंकी। विकास खण्ड फतेहपुर के ग्राम इब्राहिमाबाद में प्रधान प्रतिनिधि हैदरगंज दीपक कुमार वर्मा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। मंगलवार को विकास खण्ड फतेहपुर के ग्राम इब्राहिमाबाद में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रधान प्रतिनिधि हैदरगंज दीपक कुमार वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। यदि व्यक्ति प्रतिदिन खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल कर ले तो शरीर चुस्त और दुरुस्त रहेगा। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रथम दिन का पहला मैच रायल इब्राहिमाबाद बनाम तरावा टीम के बीच खेला गया जिसमें तरावा की टीम ने विजय हासिल की, दूसरे मैच में कल्लूपुर बनाम रायल इब्राहिमाबाद के बीच खेले गए क्रिकेट खेल में रायल इब्राहिमाबाद की टीम विजयी हुई, वारिस नगर बनाम तरावा के बीच हुए खेल में तरावा टीम ने फतेह हासिल की, चौथे मैच का मुकाबला कमेटी टीम इब्राहिमाबाद बनाम सेवंगी टीम के बीच रहा जिसमें कमेटी टीम इब्राहिमाबाद ने शानदार जीत दर्ज की। इस मौके पर एडवोकेट राम सिंह चौहान, सुमेरी लाल यादव, दिनेश कुमार गुप्ता सहित तमाम ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी युवक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button