कांग्रेस-बीजेपी को बताया लैला-मजनूं का खेल

दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए इसे एक ऐसा महबूब बताया जिसने लोगों के साथ वफा नहीं किया है. ओवैसी ने कहा कि उन्हें ऐसी महबूबा की बांहों में जाकर कोई सुकून नहीं मिलने वाला है. साथ ही उन्होंने जी-20 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.

आज तक के एक कार्यक्रम में जब असदुद्दीन ओवैसी से सवाल पूछा गया कि अगर इंडिया गठबंधन के नेता बांहें खोल दें तो उनके साथ जाएंगे. इस पर एआईएमआईएम चीफ ने कहा, ‘हमें ऐसी महबूबा की जरूरत नहीं है. हमें ऐसी महबूबा की बांहों में जाकर कोई सुकून नहीं मिलने वाला है, क्योंकि ये ऐसी महबूबा है जिसने लोगों के साथ वफा नहीं किया.’

ओवैसी बोले- ये बड़ी खतरनाक महबूबा
ओवैसी ने आगे कहा, जो लोग इसको महबूब समझे, वो लोग चले गए, उनकी खबरें बन गईं और महबूबा अभी तक जिंदा है. हमको ऐसी महबूबा की न जुल्फों की जरूरत है, न बांहों की. हमको दूर से मालूम है कि ये बड़ी खतरनाक महबूबा है, दूर रहो इससे. एक तरफ महबूबा है तो दूसरी तरफ महबूब है.

ओवैसी के कांग्रेस और बीजेपी का नाम लिए बिना दोनों के नेताओं पर निशाना साधा और कहा, ‘लैला-मजनूं का खेल बहुत हो रहा है. एक तरफ दुकानदार (राहुल गांधी) की मोहब्बत है, दूसरी तरफ चौकीदार (पीएम मोदी) के दावे हैं. इसमें हमको दूर रहने की जरूरत है.’

अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन के सवाल पर एआईएमआईएम नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के नहीं, बल्कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन में वोट किया था. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान ओवैसी की पार्टी ने समर्थन में वोट डाला था.

G20 को लेकर पीएम मोदी पर निशाना
देश में महंगाई को लेकर हैदराबाद सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया और जी-20 को लेकर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया. ओवैसी ने कहा, मोदी जी जी-20 में भारत सरकार के साढ़े 3 से 4 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. अगर वो रुपये गरीब को गैस सिलिंडर में सब्सिडी देते तो जो सिलिंडर 1100-1200 रुपये में मिल रहा है, वो 300 रुपये में मिलता.

Related Articles

Back to top button