सिधौली/ सीतापुर। विद्यालय में खेल प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक आवश्यक कदम है और छोटे या बड़े सभी विद्यालयों को अपने स्तर पर विद्यालय में खेलकूद करवाना चाहिए। यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभित कुमार सीओ सिधौली ने बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए ऐम कॉलेज बाड़ी में कही आगे उन्होंने बताया ऐम कालेज में केवल किताबी ज्ञान ही नही दिया जाता है बल्कि पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक, खेलकूद आदि गतिविधियां भी उनकी एक्टिविटीज में शामिल है जिससे विद्यार्थियों की सकारात्मक मानसिकता और सामाजिकता की भावना विकसित होती हैं।
कॉलेज सेक्रेटरी एडवोकेट एम.एस.फरीदी ने बच्चों को खेल के महत्व एवं उसके लाभ बताते हुए कहा जीवन में खेलों का महत्व, आधुनिक समय में उपस्थित हो रही मानसिक व शारीरिक दुर्बलताओं को किस प्रकार खेलों द्वारा समाप्त किया जा सकता है, खेल जोड़ते हैं, खेल मैत्री पूर्ण प्रतियोगिता का मार्ग दिखाती है। खेल सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकार शोभित कुमार व विशिष्ट अतिथि आर.डी.वर्मा, डॉक्टर रिजवान, नीतू वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी आदि ने
मनीष कनौजिया, आवेश शेख, शाकिब अहमद, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद शादान, अमर सिंह, मोहम्मद ज़ैद , आयुष, अमीर मविया, सोनम, अनन्या, मारिया, शिफा ,तसनीम,आराध्या, शगुन गुप्ता,भूमिका विश्वकर्मा, हिफ्जा, यासमीन, जिक्रा, माही, नित्या गुप्ता, जुवेरिया आदि को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया