सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन

पूरेडलई। दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन मिनी स्टेडियम रानीमऊ में जिलाध्यक्ष प्रमुख संघ व ब्लाक प्रमुख पूरेडलई रत्नेश कुमार सिंह ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर किया।
रत्नेश सिंह ने कहा-शरीर को हमेशा स्वस्थ रखना हमारा पहला कर्तव्य होता है जिसके लिए व्यायाम जरूरी होता है लेकिन खेल के माध्यम से हम शरीर को स्वस्थ भी रखते हैं और खेल के माध्यम से युवा प्रतियोगिता में विजई होकर अपने माता पिता का नाम भी उज्जवल करता है।
सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में आयुष सिंह, बालिका में मंजू,दो सौ मीटर में बालक वर्ग अमन तिवारी, बालिका वर्ग एकता दीक्षित,खो-खो प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सरांयबरई ने बाजी मारी व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर दोनों वर्ग में उपविजेता रही, कब्बड्डी बालक वर्ग में हीरूदास स्पोर्टिंग क्लब व बालिका वर्ग में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खेतासरांय विजई हुई, रस्साकसी में खाले का पुरवा व वालीवाल में हीरू दास स्पोर्टिंग क्लब विजेता बनी।
इस अवसर पर पवन सिंह रिंक भाजपा जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप प्रताप सिंह, सूर्यवीर सिंह ,अमित मौर्या, नीरज सिंह, मदन मोहन पांडेय , तेज नारायण जायसवाल, अंशुल पाण्डेय,श्यामनाथ साहू, संस्कार पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button