परिषदीय विद्यालयों में विशेष निरीक्षण अभियान जारी

बाराबंकी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदत्त आदेशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशन में विशेष निरीक्षण अभियान संचालित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रातः 9 बजे विकास खण्ड हरख के विद्यालय आवंटित किए गए। निरीक्षण हेतु 13 खंड शिक्षा अधिकारी एवं 8 जिला समन्वयकों की टीम हरख विकास खण्ड के अलग-अलग विद्यालयों में पहुंची। निरीक्षण टीम ने 81 विद्यालयों का निरीक्षण किया। सोमवार को विकास खण्ड हरख के तेजवापुर विद्यालय के शिक्षामित्र विनोद कुमार, टिकराघाट की शिक्षिका सुनीता सिंह व रानी तथा शिक्षामित्र बाबूलाल, मेंहदीपुर की शिक्षिका तृप्ती पटेल, नानमऊ की शिक्षामित्र कांती देवी, दरावपुर की शिक्षामित्र सुशीला देवी, तेजवापुर के शिक्षामित्र राजेश कुमार, हरख द्वितीय की शिक्षामित्र सिरोमनी देवी, तपेसिपाह के शिक्षामित्र अवधेश कुमार, कटका के शिक्षक दीपक कुमार प्रजापति व अनुदेशक सुबोध कुमार आदि अनुपस्थित पाए गए।

Related Articles

Back to top button