4 से 20 दिसंबर तक कारागार में चलेगा विशेष स्वास्थ्य अभियान

बाराबंकी। जिला कारागार में सोमवार को अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन ने इन्टीग्रेटेड हेपेटाइटिस ट्यूबरक्लोसिस एचआईवी स्क्रीनिंग कैम्पेन (ISHTH) का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर किया। यहां कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी0के0 श्रीवास्तव एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 राजीव टण्डन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 4 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य प्रदेश की सभी कारागारों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी बन्दियों की सिफलिस, हेपेटाइसिस, ट्यूबरक्लोसिस व एडस बीमारियो की स्क्रीनिग की जायेगी।

इसके बाद पाजिटिव पाए गए बंदियों का समुचित उपचार किया जायेगा। आगे कार्यक्रम मे वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 संजीव मोहन, फार्मासिस्ट विजय नारायण, कुलदीप सिंह ने कारागार में स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। वही जेलर आलोक कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और बंदियों को स्वास्थ्य परीक्षण मैं रुचि लेकर अपनी अधिकतम भागीदारी देने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप जेलर रेखा, मनीष सिंह, श्यामा चरण, कुसुम, रामजी वर्मा, कुलदीप दास व स्वयंसेवी संगठन के श्रीमती रिषि रावत, शिशिर कान्त उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button