लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को स्मारक समिति केे अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्मारकों के कुशल प्रबंधन हेतु समस्त कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने सम्बंधी आदेश जारी किये। सदस्य सचिव ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों के उत्साहवर्धन के लिए प्रत्येक माह इमेज उच वलमम (महिला व पुरुष श्रेणी) का बोर्ड में नाम अंकित करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाए।बैठक में सदस्य सचिव डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम स्मारकों के संरक्षण सम्बंधी कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी। इस मौके पर उन्होंने स्मारक/पार्कों हेतु हॉर्टिकल्चर की मशीन एवं विद्युत/लाइनों के उपकरण के क्रय हेतु जेम पोर्टल से सामग्री मंगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने कहा कि डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क व जनेश्वर मिश्र पार्क समेत अन्य जनहित के स्थानों की व्यवस्था चाक-चैबंद रहे, इसके लिए इन स्थानों पर तैनात कार्मिकों की उपस्थिति व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रबंधक प्रशासन स्तर पर प्रतिदिन सत्यापन किया जाए और ‘कार्य नहीं तो वेतन नहीं’ के सूत्र का कड़ाई से पालन किया जाए।सदस्य सचिव ने स्मारक कर्मियों के कल्याण हेतु एक विशेष कोष गठित करने के भी निर्देश दिये, जिसे कि कार्मिकों द्वारा ही संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर इस कोष की धनराशि को पीड़ित कर्मी के हित में उपयोग किया जाएगा। सदस्य सचिव डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि एन.पी.एस. एवं मृतक आश्रित समेत कार्मिकों के हित से जुड़े अन्य बिन्दुओं से सम्बंधित प्रस्ताव जोकि बोर्ड द्वारा पास होने के पश्चात् भी लंबित है, उन्हें निस्तारित कराने के लिए उनके द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास किया जाएगा।बैठक में स्मारक समिति के मुख्य प्रबन्धक पवन गंगवार, प्रबन्धक वित्त दीपक सिंह, प्रबन्धक प्रशासन आशीष कुमार, प्रबन्धक अनुरक्षण हिमांशु रंजीत सिंह, प्रभारी जनसम्पर्क भावना सिंह समेत अन्य सम्बन्धित पार्कों के प्रबन्धक उपस्थित रहें।