आयुष्मान बनवाने के लिए चल रहा विशेष अभियान

शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों के लिए 10 जनवरी तक चलेगा अभियान

बलिया। आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र के छह या छह से अधिक सदस्यों वाले पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शासन के निर्देश पर विशेष पखवाड़ा चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पति द्विवेदी ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के आदेशानुसार जनपद में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत विशेष पखवाड़ा शुरू हुआ है। मंगलवार से शुरू हुआ अभियान 10 जनवरी 2024 तक चलेगा। बताया कि लक्षित लाभार्थियों की वार्ड वार सूची सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों तथा स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं को भी उपलब्ध करा दी गयी है, जिससे आयुष्मान योजना के छूटे हुए लाभार्थियों को आसानी से सूचित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

इनसेट…
आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का ले लाभ
बलिया। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. विजय यादव ने बताया कि इस विशेष पखवाड़े के लिए शासन से हमें कुल 35278 छह या छह से अधिक सदस्यों की पात्र गृहस्थी लाभार्थी की लिस्ट प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लें। उन्होंने बताया योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी प्रदान की जाती है।

इनसेट….
शहरी क्षेत्र के 35,278 लाभार्थियों के कार्ड बनाने पर विशेष जोर
बलिया। आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के करीब 13.50 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष करीब 8.29 लाख कार्ड बन चुके हैं। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वाले करीब 5.90 लाख पात्र लाभार्थियों में से करीब 2.95 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अभी तक बन चुके हैं। इस विशेष अभियान के जरिए शहरी क्षेत्र के 35,278 लाभार्थियों के कार्ड बनाने पर विशेष जोर होगा।

Related Articles

Back to top button