G20 में आने वाले नेताओं की पत्नियों के लिए हुए ये खास इंतजाम

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सदस्य देशों के नेता भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में प्रतिनिधियों के साथ उनकी पत्नियां भी दिल्ली में मौजूद रहेंगी.

जी-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों की पत्नियां भी कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा में बाजरा फार्म (खेत) में प्रतिनिधियों की पत्नी जाएंगी और वहां कृषि से जुड़ी प्रदर्शनी का लुत्फ उठा सकेंगी.

इसके अलावा उनके लिए राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी (एनजीएमए) में पारंपरिक स्वागत और दोपहर के खाने से लेकर क्यूरेटेड भारतीय शिल्प की प्रदर्शनी में खरीदारी तक के कई अलग-अलग प्रबंध किए गए हैं.

खेत का दौरा
भारतीय अधिकारियों ने जी20 नेताओं की पत्नी के लिए बाजरा के खेतों को दिखाने की योजना बनाई है. ये खेत भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा में है. इस दौरान उन्हें कुल नौ फसलें दिखाई जाएंगी, जिनमें ज्वार (ज्वार), बाजरा (मोती बाजरा), रागी (उंगली बाजरा), कोदो, समई और कुटकी शामिल है. ये फसलें जून के महीने में बोई गईं ताकि सितंबर में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के समय तक ये तैयार हो जाएं. इन आयोजनों का उद्देश्य भारत की कृषि स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की ताकत और अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में उपलब्धियों को पेश करना है.

G20 नेताओं की जीवनसाथी के दौरे को ध्यान में रखते हुए आईएआरआई-पूसा में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए आईएआरआई-पूसा इलाके और उसके आसपास करीब 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

G20 नेताओं की पत्नियों के महिला बाजरा किसानों और उद्यमियों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है. इस दौरान लाइव कुकिंग प्रदर्शन, बाजरा स्ट्रीट और बाजरा रंगोली जैसे कई कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है.

Related Articles

Back to top button