खान अधिकारी बांदा को अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश न लगाने पर दी गयी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म उत्तर प्रदेश माला श्रीवास्तव ने खान अधिकारी बांदा को खनन पट्टा क्षेत्रों में सर्तक निगरानी एवं पर्यवेक्षण नहीं किये जाने तथा कार्य के प्रति शिथिलता एवं उदासीनता के लिए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।संयुक्त निदेशक खनन विभाग अमित कौशिक ने बताया कि जनपद बांदा में अवैध खनन व अवैध परिवहन की प्राप्त शिकायतों की जाँच के लिए निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा एक जॉच टीम का गठन कर जाँच करायी गयी। निदेशालय की जाँच टीम द्वारा अवैध परिवहन करते हुए ओवरलोड वाहन, वे-ब्रिज के अगल-बगल वाहनों के निकासी हेतु पर्याप्त जगह तथा छेड़छाड़ व धुंधला धुंधला अपठनीय नम्बर प्लेट के साथ वाहन खड़े पाये जाने के साथ ही 971.05 घनमीटर उप खनिज का अवैध खनन पाया गया। खान अधिकारी, बांदा को खनन पट्टा क्षेत्रों में सर्तक निगरानी एवं पर्यवेक्षण नहीं किये जाने तथा कार्य के प्रति शिथिलता एवं उदासीनता के लिए निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।

Related Articles

Back to top button