एसपी त्रिलोक बंसल ने ली अपराध समीक्षा बैठक, राजपत्रित अधिकारी निरंतर थाना विजिट करने के दिए निर्देश

कोरिया। दिनांक 22 दिसंबर 2023 को रक्षित केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा समस्त पुलिस प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कोरिया ने पुलिस मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जारी परिपत्र एवं परवानो को प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को अवगत कराने पर विशेष जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक कोरिया ने जिले में चल रहे समर्थ अभियान के तहत अवैध कारोबार, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओ के विरुद्ध करवाई करने, लंबित अपराध, विवेचना, चालान, लघु अधिनियम, आम्र्स एक्ट, मर्ग जैसे अनेक विषयों पर गंभीरता से निराकरण करने का निर्देश दिया एवं इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक स्वयं गणना लेंगे साथ ही शिकायत के सम्बन्ध मे कोई भी व्यक्ति थाना से निराश होकर न लौटे, सभी के साथ शालीनता एवं सौहाद्रपूर्ण व्यवहार करें एवं सभी की शिकायतों पर निष्पक्ष जांच हो।

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि साइबर से सम्बंधित अपराध को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए, निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश की थाना मे लगातार बुलाकर चेकिंग करते रहें। पैदल मार्च, कॉम्बिग गस्त और शाम को प्रभारी स्वयं क्षेत्र मे निकले।पुलिस अधीक्षक ने कहां शिकायतकर्ता की थाना में उचित सुनवाई हो जिससे कि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय आकर शिकायत करने की आवश्यक न पड़े। पुलिस अधीक्षक ने थानो का सिलसलेवार निरिक्षण किया, सभी थाना/चौक़ी के विवेचकों से उनके पास लंबित अपराध, मर्ग, चालान एवं शिकायतों के बारे मे जानकारी ली एवं यथाशीघ्र लंबित प्रकरणों के तुरंत निराकरण करने का निर्देश दिया।

लोगो से कोरिया पुलिस के सोशल मीडिया से जुडऩे हेतु किया अनुरोध कोरिया पुलिस लगातार अपराध में लगाम कसने का कार्य कर रही है जिसकी जानकारी वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम एवं ट्विटर में पोस्ट करती है साथ ही आवश्यक जानकारी देकर लोगो को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे है। एसपी ने सभी प्रभारियों से कहां कि अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी दें एवं कोरिया पुलिस के फेसबुक पेज , इंस्टाग्राम ञ्चद्मशह्म्द्ब4ड्डश्चशद्यद्बष्द्गष्द्द एवं ट्विटर ञ्च्यशह्म्द्ब4ड्डश्चशद्यद्बष्द्गष्टत्र से लोगो को जुडऩे के बारे अवगत करावे।विवेचना में लाये सुधार, उच्च स्तर की हो विवेचना – पुलिस अधीक्षक कोरिया

पुलिस अधीक्षक ने जिलें के अपराध समीक्षा बैठक मे विवेचक के कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि उच्च स्तर की विवेचना की जाए। राजपत्रित अधिकारी विवेचकों के कार्य का बटवारा पर विशेष ध्यान दे। कोरिया जिले की इस अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि आपके अधिनस्थ एवं आपके द्वारा की जाने वाली विवेचना एवं दोषसिद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाए। विवेचना का स्तर पर आवश्यक सुधार कर स्तर बढाने का भरपूर प्रयास करें। साथ ही मामलों में फास्ट ट्रैक चालान करने को भी निर्देशित किया।

राजपत्रित अधिकारी निरंतर करें थाना विजिट – त्रिलोक बंसल अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी हफ्ते मे कम से कम एक बार अपने अधिकार क्षेत्र के किसी एक थाना मे विजिट जरूर करें। जिससे थाना का दस्तावेज चेक, रजिस्टर चेक आदि की जाँच हो सके और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करें।
उक्त अपराध समीक्षा बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम लाल मधुकर समेत समस्त थाना/चौक़ी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button