हमीरपुर : शनिवार को थाना सिसोलर का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने जनसुनवाई कक्ष का फीता काटकर उद्धाटन किया गया।
जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन करने के बाद एसपी ने थाने के कार्यालय, लाकअप, अपराध रजिस्टर/महिला हेल्पडेस्क/साइबर हेल्प डेस्क/सीसीटीएनएस कक्ष/विवेचना कक्ष/ ई-मालखाना/मैस/थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों को गहनता से चेक किया व समय से अद्यावधिक किये जाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद थाना परिसर की साफ-सफाई को चेक किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही थानाध्यक्ष सिसोलर तथा अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले पीड़ितों से सम्मानजनक व्यवहार करने व जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी ने ग्राम प्रहरी (चौकीदार) से वार्ता कर थाना क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई तथा आगामी त्योहार के दृष्टिगत क्षेत्र में नजर बनाए रखने को कहा गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मौदहा श्रेयस त्रिपाठी, थानाध्यक्ष सिसोलर मयंक चंदेल व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।