हमीरपुर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने सदर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां बनी हवालात, मालखान, कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक अभिलेख भी देखे और मालखाने में रखे शस्त्रों के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने महिला संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। करीब दो घंटे तक एसपी के द्वारा कोतवाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद कोतवाली में एसपी ने बैठक लेते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए और अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि कहीं पर भी विवाद होता है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।