एसपी ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा की दिलाई शपथ

लौहपुरुष पटेल के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए

बलिया। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार की दोपहर पुलिस लाइन में एसपी एस आनन्द द्वारा पुलिसकर्मियोंत को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एसपी एस आनन्द ने कहा कि देश को आजाद करवाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने 560 से ज्यादा देशी रियासतों का भारत में विलय करवाया। देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया। ऐसे महापुरुष को शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्रभक्ति सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी, सीओ सदर सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button