हमीरपुर : मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन में अग्निशमन सेवा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने फायर स्टेशन पहुंचकर शहीदों को नमन किया और फायर स्टेशन का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर एसपी ने कहा कि अग्निशमन दिवस अथवा अग्निशमन सेवा दिवस प्रत्येक 14 अप्रैल को मनाया जाता है। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रूई की गांठे विस्फोटक पदार्थ व युद्ध उपकरण भरे हुए थे। उसमें अचानक आग लग गई थी। इस आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व अग्नि से बचाव के लिए उपाय बताने के लिए देशभर में यह अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दौरान एसपी ने बलिदानियों की पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। वहीं एसपी ने सलामी लेकर फायर स्टेशन का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, सीओ ट्राफिक घनश्याम सिंह समेत सीएफओ रेहान अली, संजीव कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं सीएफओ ने डीएम राहुल पांडेय को इस मौके पर उनकी शर्ट में दिवस का स्टीकर लगाया।