हमीरपुर : एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने रविवार की देरशाम हमीरपुर सदर कोतवाली से पैदल गश्त शुरू की और प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाजार में स्थित दुकानों के सीसी कैमरे भी चेक किए और व्यापारियों का हालचाल जाना।
रविवार की देरशाम एसपी ने कोतवाली से अस्पताल रोड, सुभाष बाजार, मांझखोर रमेड़ी, श्री विद्या मंदिर रोड, दीक्षित तिराहा, बस स्टैंड समेत अन्य प्रमुख मार्गों में पैदल गश्त की। इस गश्त के दौरान उन्होंने सुभाष बाजार में सर्राफा कारोबारी, किराना दुकानदार तथा हार्डवेयर की दुकानों में लगे सीसी कैमरों की स्थिति देखी। कुछेक दुकानदारों के कैमरे बंद मिले। जिस पर उन्होंने कैमरे चालू कराने को कहा। उन्होंने सदर कोतवाल अनूप सिंह को निर्देशित किया गया। सर्द रातों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।