मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र में सऊदी अरब बीजा के नाम पर युवकों से हुई लाखों रूपए की ठगी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मसौली पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जारी।
मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ागांव निवासी जान मोहम्मद पुत्र मो० उमर , थाना फतेहपुर के अन्तर्गत ग्राम गुरसेल निवासी मो० उस्मान पुत्र स्व० हसमत अली और थाना फतेहपुर के अन्तर्गत ग्राम इब्राहिम पुर निवासी हकीक पुत्र इम्तियाज जनपद बाराबंकी से सऊदी अरब भेजने के लिए एक वर्ष पूर्व मो आफताब पुत्र स्व. महबूब निवासी ग्राम बड़ागांव, थाना मसौली जनपद बाराबंकी को हम प्रार्थीजनों ने मिलाकर कुल 3,15,000/- (तीन लाख पन्द्रह हजार रूपए मात्र) रूपये लिया था। प्रार्थीजन जब सऊदी अरब भेजने की बात करते तो विपक्षी आफताब टाल मटोल कर कमी सऊदी अरब व कमी बहरीन भेजने की बात करता रहता जुलाई 2023 में आफताब ने बताया कि सऊदी अरब का कोई बीजा नहीं है। दुबई में प्लाम्बर हेल्पर के तीन बीजा है, यहां चले जाओ हम लोगो का पैसा फंसा होने के कारण जाने को तैयार हो गये और 10 अगस्त को आफताब ने दुबई का टिकट करा दिया। पीड़ित जब लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे तो आफताब ने कहा कि एक-एक महीने का टूरिट बीजा देते हुये कहा कि यहां पहुंचने पर दो-दो वर्ष का बीजा मिल जायेगा। हम लोग दुबई चले गये वहां एअरपोर्ट पर कोई भी व्यक्ति हम लोगो को लेने के लिए नहीं आया हम लोगो प्राइवेट टैक्सी कार कम्पनी पहुंचे तो वहां गेट पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि लाम्बर हेल्पर का यहां कोई काम नहीं है तथा भवन निर्माण में लेबर का काम करना है हम लोगों ने आफताब से सम्पर्क किया तो अपने एजेन्ट की आई.डी. दिया लेकिन कोई भी एजेन्ट हम लोगों से सम्पर्क नहीं किया इसी बीच जानकारी मिली कि आफताब ने जिस एजेन्ट की आई डी दिया है वहां व्यक्ति दुबई में न हो इण्डिया में है। हम लोग कम्पनी गेट पर बने रूम में रुके ततपश्चात दसवें दिन हम लोग टिकट कराकर घर वापस आ गये तथा अपने पैसो की मांग करने पर आफताब व सुरताज लड़ाई करने लगे और कहा कि पैसा वापस नही करेगे जो करना है कर लो हमारी पहुंच बहुत दूर तक है। प्रार्थी ने इस सम्बन्ध में थाना मसौली में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।