एसपी निपुण अग्रवाल ने जुमे की नमाज को लेकर जिले में मस्जिदों का क्या निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) को लागू किये जाने के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सादाबाद में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) को लागू किये जाने के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु कस्बा सादाबाद में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद श्री मुकेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद से जुमे की नमाज के दृष्टिगत किये गए सुरक्षा इंतजामों को लेकर जानकारी की गई तथा पुलिस प्रबन्ध को देखा एवं ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कस्बा सादाबाद स्थित जामा मस्जिद का भ्रमण किया तथा मस्जिद के इमाम से वार्ता कर कुशलता जानी तथा जुमे की नमाज को सकुशल अदा करने की अपील की गई । *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान लोगों से वार्ता कर नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) के प्रावधनों व इसके लाभों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ताकि आमजनमानस में भ्रम की स्थिति न रहे।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगो से जनपदीय कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी तरह की अफवाह ना फैलाने तथा किसी भी तरह की सूचना/अफवाह की जानकारी होने पर तुरन्त थाना स्तर या यू0पी0-112 पर देने तथा आपसी भाईचारे के साथ रहने आह्वान किया तथा लोगो को बताया कि जनपद की ‘सोशल मीडिया सैल’ द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना/अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर 24*7 लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

Related Articles

Back to top button