एसपी ने शिवरामपुर गंगा घाट का किया निरीक्षण

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दृष्टिगत शुक्रवार को एसपी एस आनंद ने शिवरामपुर गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।

कहा कि शिवरामपुर घाट पर 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन किसी भी प्रकार के दो पहिया, चार पहिया तथा ई रिक्शा वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। लिहाजा इसकी कड़ाई से पालन कराया जाए। स्नानार्थियों के साथ नरमी से पेश आएं। अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें। बुजुर्ग आदमी जो चलने में अक्षम है, उन्हें खुद पुलिसकर्मी गंगा घाट पर ले जाएं तथा उनका सहयोग करें और मानवता की मिसाल पेश करें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ एस एन वैभव पांडेय, शहर कोतवाल संजय सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button