उरई। कालपी के टरनगंज मोहल्ले में गुरुवार की सुबह आंगन में बंधे तार पर कपड़े फैलाते समय उसमें करंट प्रवाहित हो गया। कपड़े फैला रहा व्यक्ति करंट लगने से तार में चिपका रह गया, उसे बचाने के लिए दौड़े उसके दो बेटे भी करंट की चपेट में आ गए। बिजली बंद करने के बाद करंट बंद हुआ। पिता व दोनों पुत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इसी बीच बड़े बेटे की मौत हो गई।
मुहल्ला टरननगंज में गुरुवार की सुबह आंगन में बंधे तार पर कपड़े फैलाते समय कमलेश अहिरवार को करंट लग गया। उसे बचाने के लिए पहले उनका छोटा पुत्र रोहन दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।
पिता को बचाने में बड़े बेटे की मौत
इसके बाद बड़े पुत्र विनीत अहिरवार अपने पिता व भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बिजली कटने के बाद करंट आना बंद हुआ। इसके बाद बेहोश पड़े कमलेश और उसके दोनों पुत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर बड़े बेटे की मौत हो गई।