मतदाता जागरूकता के लिए महिला शिक्षकों ने निकाली पिंक रैली
पिंक़ कपड़े पहन शिक्षिकाओं ने स्कूटी से निकाली जागरूकता रैली
सोनभद्र। लोक सभा चुनाव में मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से महिला शिक्षकों ने स्कूटी रैली (पिंक रैली) निकालकर लोगों को जागरूक किया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जागरूकता स्लोगन, सोनभद्र है मेरी शान, एक जून को करें मतदान, वोट हमारा है अधिकार, करें नहीं इसको बेकार, जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ में आएं, वोट डालने बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं के नारे से नगर की सड़कें गूंजती रहीं। रैली कलेक्ट्रेट से होकर रावर्ट्सगंज से होकर डायट परिसर में समाप्त हुई। जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक़ है। इसलिए एक जून को अधिक से अधिक संख्या में लोग घरों से निकलकर निर्भीक होकर मतदान करें। मतदाता बिना किसी डर व दबाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। डीएम ने कहा कि पिंक रैली सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, सहायक सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, बीईओ धन्नजय कुमार, महिला संवर्ग जिलाध्यक्ष साधना सांरग, जिला उपाध्यक्ष शीतल दहलान, ममता पांडेय, शशिबाला सिंह, कोमल शाहू, संध्या, अमृता सिंह, वैशाली, नेहा आदि रही।