कभी तेज धूप तो कभी बादल; यहां तो तापमान 36 डिग्री के पार

रुड़की। शिक्षानगरी में रविवार को दिनभर धूप-छांव की आंखमिचौनी का खेल चलता रहा। एकाएक आसमान में तेज धूप खिल गई तो कुछ देर बाद ही हल्के बादल आ गए। वहीं, दोपहर में लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी।

मौसम में गर्मी का असर अब बढ़ गया है। दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करने लगी है। रविवार को मौसम ने सुबह से लेकर दिन ढलने तक कई रंग बदले। कभी आसमान में तीखी धूप खिल गई तो कभी बादल आ गए।

छुट्टी के दिन भी बाजारों में दोपहर में भीड़भाड़ कम
उधर, मौसम में जैसे-जैसे गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है वैसे ही छुट्टी के दिन भी बाजारों में दोपहर में भीड़भाड़ कम हो गई है। चिलचिलाती धूप से बचाव के लिए अधिकतर लोग शाम के समय ही खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं।

रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। उधर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मौसम साफ रहेगा। हालांकि बीच-बीच में आंशिक बादल भी आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button