गरीब का बेटा बना सिपाही, गांव में खुशी का माहौल

बाराबंकी‌ जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के चिरैया गांव सभा के अमन सिंह का केन्द्रीय सुरक्षा बल मे सिपाही के पद पर चयन हो गया इनके चयनित होने से चिरैया गांव की जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है गौरतलब हो कि आठ वर्ष की ही उम्र में ही अमन सिंह ने अपने मां बाप को खो दिया उनके सिर से माता पिता का साया उठ गया आठ वर्ष की उम्र में उनके पिता विजय बहादुर सिंह और उनकी माता का देहांत हो गया तो उनकी परवरिश करने वाला कोई नहीं था ,अमन के दादा उदय बहादुर सिंह ने उनका गरीबी हालात में मेहनत मजदूरी करते हुए पालन पोषण किया गांव के सरकारी स्कूल में अमन सिंह ने कक्षा पांच पास किया और एक निजी स्कूल में कक्षा 12 तक इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई किया और केन्द्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ में फार्म भरा जिसमें सिपाही पर चयन हो गया इसकी बात की जानकारी मिली तो अमन सिंह के दादा उदय बहादुर सिंह की आंखें खुशी से भर आईं उन्होंने गांव और परिवार के लोगों को यह जानकारी दी तो सैकड़ों लोगों ने अमन सिंह को बधाई देते हुए लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया चिरैया गांव सभा के ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से गरीबी हालात में जीवन यापन कर अमन सिंह ने अपना मुकाम हासिल किया है इसी तरह गांव के बच्चों को अमन से सीख लेनी चाहिए उन्होंने गांव का नाम रोशन किया है। गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है । अधिवक्ता अखिलेश सिंह चौहान, समाजसेवी राम सहाय सिंह, महादेव यादव, मंसूर अहमद, राधेश्याम यादव, पत्रकार राम धीरज यादव,शिव मूर्ति सिंह बिनोद कुमार गुप्ता कोटदार ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button