निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
रहीमाबाद थाने पर सिपाही ने थाना अध्यक्ष कार्यालय में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली थी जो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रील वायरल होने के बाद सिपाही द्वारा थाना अध्यक्ष के कार्यालय में बनाई गई रील की जोरों पर चर्चा हुई। वहीं क्षेत्र के लोगों ने थाना अध्यक्ष कार्यालय को सिपाहियों द्वारा रील बनाने का मनोरंजन अड्डा बताते हुए खूब मजाक उड़ाया जिससे रहीमाबाद पुलिस की छवि धूमिल हुई है।
रहीमाबाद थाने पर रणविजय कुमार नाम का पुलिस कर्मी तैनात है। यह सिपाही थाना क्षेत्र के हल्का नम्बर तीन ससपन बीट देखता है। इस सिपाही ने थाना अध्यक्ष रहीमाबाद कार्यालय के अंदर थाना अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में कुर्सी पर बैठकर टांगों पर टांगे रखकर रील बनाई और उसे अपनी इंस्टाग्राम की आईडी पर डाला था जो शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वायरल वीडियो को देखकर रहीमाबाद पुलिस की क्षेत्र के लोगों ने खूब किरकिरी की। लोगों में चर्चा रही कि थाना अध्यक्ष कार्यालय में सिपाहियों द्वारा मनोरंजन के लिए रीले बनाई जाती हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो पर अभी तक उच्च अधिकारियों ने संबंधित सिपाही के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है।