एसओजी टीम संग सिसोलर थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध फैक्ट्री, 34 असलहा बरामद


हमीरपुर : जिले के सिसोलर थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश मारकर खेत में संचालित एक अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा है। इस दौरान टीम ने कुल 34 असलहे व बनाने के उपकरण समेत एक आरोपी को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।

एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण व अवैध असलहों के निर्माण, बिक्री व संचालन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना सिसोलर पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली कि भुलसी हार में स्थित एक खेत में तीन चार दिनों से पेड़ के नीचे आग जलाकर कोई काम किया जाता है। जिस पर सिसोलर थानाध्यक्ष मयंक चंदेल समेत एसओजी प्रभारी सचिन शर्मा, एसआइ जयकुमार सिंह, पंकज सिंह, ललित कुमार, मदनमोहन, उमाशंकर शुक्ला, अतुल यादव, सुरेंद्र मिश्रा, शक्ति सिंह ने भुलसी हार स्थित खेत में दबिश दी और वहां से असलहों का निर्माण कर रहे जनपद महोबा के बिलवई गांव निवासी आरोपित नंदराम को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एसपी ने बताया कि टीम ने इस छापेमारी में 13 तमंचे .315 बोर, चार 12 बोर के तमंचा, दो देशी बंदूक 12 बोर, एक 32 बोर का तमंचा, एक पिस्टल, 13 अधबने असलहा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर व एक-एक खोखा 12 व 315 बोर का बरामद किया करते हुए आरोपित को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button