समाजवादियों के कारनामे अभी नहीं भूले हैं लोग: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और अपने संबोधन में उन पर तीखा जवाबी प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की छवि काफी तेजी से बदली है.

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले आराजकता थी और 2017 से पहले गुडागर्दी थी. आज भी लोग समाजवादीयों के कारनामे नहीं भूले हैं. किस -किस प्रकार के कारनामे होते थे, नेता प्रतिपक्ष अच्छे से होमवर्क करके सदन में नहीं आते हैं. नेता प्रतिपक्ष के पास सही आकडें नहीं हैं, सरकार इस बार सबसे बडा अनुपूरक बजट लेकर आई है. साल 2017 के बाद यूपी की तस्वीर देखिये और 2017 से पहले, आज नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है.

उन्होंने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में 4 बार समाजवादी पार्टी की सरकार रही और 2017 से पहले राज्य में सिर्फ अराजकता और गुंडागर्दी ही देखने को मिलती थी. उनका कहना है कि अब देशभर में उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है. ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए.’ सीएम योगी के अनुसार सरकार इस बार सबसे बडा अनुपूरक बजट लेकर आयी है.
दो गुनी गति से बढ़ी जीएसडीपी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘2016-17 में उत्तर प्रदेश की जो जीएसडीपी थी वह लगभग तेरह लाख करोड़ के आसपास थी और आज 2023-24 में यह लगभग 24.5 लाख करोड़ की पहुंच रही है, यानी हम लगभग दुगनी गति से आगे की ओर बढ़ सके हैं. उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 2015-16 के आसपास लगभग पैंतालीस हज़ार के आसपास थी. आज वह बढ़कर बढ़ कर के 83 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक हो चुकी है

Related Articles

Back to top button