जगदीशपुर अमेठी। समाज सेवा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है वो चाहे देश सेवा हो अथवा वृद्धजन गुरूजन मातृ पिता आदि सेवाएं सबसे अच्छा कार्य है यह उक्त बातें राजा कान्ह पीजी कालेज जगेसर गंज के प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह ने सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर उद्घाटन के मौके पर कही ।
जगदीशपुर जायस रोड पर जगेसर गंज गांव स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि प्रति वर्ष सेवा शिविर के माध्यम से समाज के लोगो को जागरूक किया जाता है कि समाज मे फैली हुई कुरीतियों को त्याग करके सदाचार के रास्ते पर चल कर देश प्रेमी बने ।मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे लाल शीतला शरण सिंह राजा हरगांव ने बोलते हुए कहा कि शिक्षा अमूल्य रत्न है छात्र छात्राए लगन व परिश्रम से शिक्षा अर्जित करके अपना भविष्य उज्जवलमय बनाए यदि शिक्षा है तभी समाज व देश की सेवा संभव है ।प्राचार्य वीरेश प्रताप सिंह ने आए हुए मेहमानों को शुभकामनाएं व आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।इस अवसर पर डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह,शीतला बक्स सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाण्डेय, अरूण प्रताप सिंह, डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह, रमा शंकर तिवारी, हरिश्चंद्र राठौर, के के सिंह, प्रमोद कुमार,रेनू पाण्डेय, भीम कुमार, राधा रमन पाण्डेय, अर्जुन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।