भाजपा सरकार में हुआ सामाजिक और धार्मिक विकास – स्वतंत्रदेव

सूरतगंज बाराबंकी। मंगलवार शाम ब्लॉक क्षेत्र के पंचमुखी बाला जी धाम कुड़वा बल्लोपुर प्रांगण में 31 फुट की विशाल शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फीता काटने पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह। शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को प्रांगण में पिछले एक सप्ताह से लगातार धार्मिक अनुष्ठान लेकर आयिजित किए जा रहे थे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान क्षेत्राधिकार रामनगर के साथ-साथ फतेहपुर सर्किल ऑफिसर रघुवीर सिंह, फतेहपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह,रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय,मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने
सुरक्षा व्यवस्था का घेरा मजबूती के साथ बनाए रखा।

कार्यक्रम मे क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों का उजूम उमड़ पड़ा तो वही राघव दास महाराज ने कैबिनेट मंत्री से कुड़वा (बल्लोपुर) के नाम को बदलकर भरत नगर रामेश्वर रखने का आग्रह किया जिस पर मंत्री द्वारा नाम का संशोधन कर बदलाव कराने का आश्वासन दिया। वहीं सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने चहलारी घाट से गणेशपुर तक सरयू नदी तटबंध पर पक्की सड़क बनवाने के लिए मंत्री से जनहित में आग्रह करते हुए कहा पक्की सड़क बन जाने से सीतापुर से अयोध्या जाने वाले लोगों को कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी, रामनगर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने जनहित में सूरतगंज से हेतमपुर संपर्क मार्ग चौड़ीकरण करवाने की मांग की। मंत्री ने सेवता विधायक और रामनगर के पूर्व विधायक के कार्यों की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग मुतमईन रहिए की अधिक से अधिक आप लोगों की मांगे पूरी करने का प्रयास किया जाएगा।इस कार्यक्रम में भारत के कोने-कोने से साधु संतों का काफिला पहले से ही मौजूद रहा। वहीं पूर्व सांसद प्रियंका रावत, एमएलसी अंगद सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, सूरतगंज प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण,ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा,सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि अमरेंद्र प्रताप सिंह रूद्र,जिला मुख्य जजमान बालाजी धाम मनीष सोनी,क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञानू शुक्ला अक्षत सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button