गांवों में पहुंचकर जमीनी हकीकत से रूबरू हो रही स्मृति ईरानी।

अमेठी । मंगलवार को केंद्रीय महिला बाल विकास अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी लगातार अमेठी के दौरे पर हैं अगर वह 24 घंटे दिल्ली में रहती हैं तो 48 घंटे अमेठी में बिताती है और ऐसा नहीं की स्मृति ईरानी अपने घर पर चौपाल लगा रही है स्मृति गांव में जा रही है गलियों में जा रही हैं घूम-घूम विकास की पड़ताल कर रही हैं और जिसे वह घर परिवार कहती हैं उसी परिवार के लोगों से हाल-चाल ले रही है

स्मृति ईरानी बहुत ही संवेदनशील सांसद मानी जाती है भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं में सुमार हैं स्मृति ईरानी कोई भी कल पर कुछ नहीं छोड़ती हैं सब कुछ तत्काल में देखती है यही कारण है की स्मृति ईरानी जिस तरीके से लगातार अमेठी के दौरे पर हैं अमेठी के अधिकारियों में भी काफी हड़कंप देखा जा रहा है क्योंकि स्मृति ईरानी गांव में विकास की हकीकत जानने की कोशिश कर रही है विकास की पड़ताल कर रही हैं कि किस तरीके से विकास के धन का सदुपयोग हुआ है कहां गड़बड़ हुआ है स्मृति ईरानी हमेशा एक कहती रहती हैं अमेठी मेरा घर है परिवार है और शायद उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए लगातार अमेठी में दौरा कर रही है।

स्मृति ईरानी अमेठी की सड़कों पर नहीं है वह गांव की गलियों में घूम रही है 2019 के चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने के बाद से स्मृति ईरानी लगातार तूफानी दौरे कर रही है और उन्होंने कहा भी अमेठी मेरा घर है परिवार है और मैं घर बना कर यहां रहूंगी और उसे भी उन्होंने साकार किया गौरीगंज के मेदन मवई गांव में उन्होंने अपना आशियाना बना लिया और अब वह किसी गेस्ट हाउस में नहीं बल्कि अपने घर में रात्रि विश्राम करती है विकास की कसौटी पर स्मृति ईरानी ने खरा उतारने का पूरा प्रयास किया और आज जिसका नतीजा है अमेठी में मेडिकल कॉलेज ,ट्रामा सेंटर ,ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, कृषि विज्ञान केंद्र, खाद का रैंक सेंटर, बाईपास का निर्माण, ओवर ब्रिज का निर्माण, रिंग रोड जैसे तमाम विकास के कार्यों को मंजिल तक पहुंचा।

केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को दादरा गांव में स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन मां हिंगलाज धाम मंदिर गयी और पूजन-अर्चन की
वही नवचंडी महायज्ञ शाला में भी पहुंच कर पूजन अर्चन किया

Related Articles

Back to top button