अमेठी : केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति इरानी ने शुक्रवार को गौरीगंज के मेदन मवई में अपने आवास पर यादव समाज के लोगों के साथ बैठक कीं। यादव समाज ने केंद्रीय मंत्री को समर्थन देकर उन पर विश्वास जताया। सांसद स्मृति इरानी ने इस अवसर पर कहा कि गांधी खानदान ने अमेठी में 50 वर्ष तक एकछत्र राज किया है, लेकिन विकास के नाम पर अमेठी में गरीबी है।
गांधी खानदान का एक भी सदस्य कोरोना महामारी में अमेठी नहीं आया। उस समय मैंने अमेठी के एक-एक गांव और घर-घर जाकर लोगों का हाल जाना। अमेठी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल के साथ ही मेडिकल कालेज, 200 शैय्या का रेफरल अस्पताल, आक्सीजन प्लांट, ट्रामा सेंटर आदि सुविधाओं में इजाफा कराया। जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। पात्रों तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही है।