धुंध-प्रदूषण, ठंड के कारण आठवीं कक्षा तक अवकाश

अलीगढ़। मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। वातावरण में धुंध और प्रदूषण तो पहले से ही, ठंड में वृद्धि हो गई है। जिलाधिकारी ने स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मंगलवार का अवकाश घोषित कर दिया है।

बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने समस्त स्कूल संचालकों को अवकाश संबंधी निर्देश भेज दिए हैं। हालांकि, शैक्षिक संगठनों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवकाश घोषित न करने पर हैरानी व्यक्त की है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी अवकाश की मांग की है।

डीएम ने दिए आदेश
जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने नगर निगम की विस्तारित सीमा के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। उधर, धुंध और प्रदूषण के आधार पर केवल नगरीय क्षेत्र में अवकाश घोषित किए जाने पर शैक्षिक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है।

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की भी चिंता करें अधिकारी
अध्यक्ष डा. राजेश चौहान व जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बीएसए को दिए पत्र में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में शहर से अधिक धुंध, प्रदूषण और ठंड पड़ती है। ऐसे में जिलाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के पास ठंड से बचाव के संसाधन भी कम होते हैं, फिर भी नगर निगम क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों से अधिक सहानुभूति तर्ग संगत नहीं है।

पदाधिकारियों ने यहां तक कहा कि सभी अधिकारियों के बच्चे नगर निगम क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ते हैं, यदि आदेश इसी को ध्यान में रखते हुए जारी किए जाते हैं तो उचित नहीं। संगठन नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर समान रूप से चिंतित हैं और समान व्यवहार की मांग करता है। अत: ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी मंगलवार को अवकाश घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है।

Related Articles

Back to top button