महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में वितरण हुआ 399 स्मार्टफोन
डाला (सोनभद्र)| नगर क्षेत्र में स्थित वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए बीकॉम प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में गुरुवार को कार्यकारी प्रबंधक अजीत कुमार दुबे की अध्यक्षता में 399 स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे के साथ अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया इसके बाद सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। अतिथियों से फोन हाथ में पाते ही छात्र-छात्राएं निहाल हो गए उनके चेहरे पर खुशी साफ-साफ झलक रही थी। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के सहयोग से जो स्मार्ट फोन वितरण हो रहा है उसका मकसद है स्मार्ट फोन देकर छात्र-छात्राओं को स्मार्ट बनाना। यदि आप ठान लें तो कोई भी काम असंभव नहीं है।
शिक्षा के साथ अनुशासन जरूरी है यदि आप हुनरमंद हैं तो कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता इसलिए आत्मनिर्भर बने मोबाइल का सदुपयोग करेंगे तो लाभदायक होगा दुरुपयोग करेंगे तो हानिकारक होगाआधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा से मजबूत बनने के लिए स्मार्टफोन उपकरण का सही उपयोग करें ।केंद्र व प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से भारत बदल रहा है भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है। मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि प्रदेश का हर युवा समग्र रूप से सक्षम हो। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्ट फोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन के एन पांडेय ने किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, संतोष कुमार बबलू,संदीप सिंह पटेल,ओम प्रकाश तिवारी, अखिलेश शर्मा, शिव शंकर मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।