संतकवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम

जैदपुर बाराबंकी। को संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख में स्वामी विवेकानंद युवा शक्तिकरण योजनान्तर्गत निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। स्नातक तृतीय वर्ष के 109 छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अंगद कुमार सिंह ने कहा कि एक सशक्त युवा से ही सशक्त समाज एवं राष्ट्र का निर्माण सम्भव है। इसीलिए युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो गीता मेहरा द्वारा अंगत कुमार सिंह का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मंच का संचालन डॉ धर्मवीर असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो मंजरी नौटियाल, आरके चतुर्वेदी,रेनु मौर्या,डॉ जयप्रकाश पटेल,डॉ साधना गुप्ता,डॉ अशोक कुमार,डॉ आलोक,डॉ सुनील कुमार,डॉ अजीत कुमार सिंह,डॉ अमित कुमार पांडेय,एवं राजेश कुमार टंडन,बलराज सुरजीत एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button