छोटी नहर कटने से 100 बीघा फसल डूबने से लाखों का नुकसान

जैदपुर बाराबंकी। हरख ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीनापुर से टांडपुरवा होकर निकली छोटी नहर मंगलवार की रात में अचानक गुलरिहा गाँव के पास कट गई थी। जिससे गुलरिहा के काफी किसानों की करीब सौ बीघा फसल को पूरी तरह से पानी में डूब गई है। जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। जिसमें सरसों,गेहूं,आलू व मसूड़ की फसल के खेत साथ गांव में भी पानी भर गया। भोर में जब किसान उठकर खेत गए तो देखा खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। जिसमें किसान पिंटू रावत, अनिकेत कुमार, हिमांशु कुमार, कमल देव,संदीप कुमार,गुड्डा वर्मा, मुकेश वर्मा,गोलू रावत,विमलेश कुमार,महेंद्र सिंह,मंसाराम वर्मा,नत्थु राम,रमेश वर्मा,नंनहु, सतनाम,विरेंद्र कुमार, सुशील कुमार आदि के खेतों में पानी भर गया है। गुलरिहा गाँव के मीनापुर नहर की पटरी को खनन माफियाओं ने बालू का खनन करने के लिए पिछले सप्ताह खुद दिया था। उसी जगह पर नहर कट गई है। जिससे फसल का काफी नुकसान हुआ है। नहर कट जाने से फसल के नुकसान से किसान काफी चिंता में हैं।

Related Articles

Back to top button