छोटा भीम व बाहुबली पिचकारी बनीं बच्चों की पसंद, हर्बल रंगों की मांग बढ़ी

हमीरपुर : होली को लेकर पूरा बाजार सजकर तैयार हो गया है, अब दुकानदारों को सिर्फ ग्राहकों का इंतजार है। इस होली जहां हर्बल रंगों की मांग बढ़ी है। वहीं छोटा भीम, बाहुबली पिचकारी समेत मलिंगा और मुर्गा कैप बच्चों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इसके साथ ही गुलाल पिस्टल भी दुकान की रौनक बढ़ा रही है।
होली को लेकर शहर के साथ साथ पूरे जिले का बाजार सज गया है। मुख्यालय के सुभाष बाजार, कालपी चौराहा, किंगरोड, अस्पताल रोड समेत अन्य स्थानों में जगह जगह पिचकारी, रंग और गुलाल की दुकानें सज गई हैं। इस बार त्योहार में महंगाई का भी असर नही दिखाई दे रहा है। सुभाष बाजार के दुकानदार ईशू पुरवार ने बताया कि इस होली हर्बल कलर की मांग ज्यादा है। वहीं लोग रंग कम और गुलाल लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बच्चों के लिए बाहुबली, प्रेशर गन, पबजी टैंक, पाइप, छोटा भीम, कार्टून पिचकारियां बच्चों की पसंद बनी हुई हैं। वहीं युवा मलिंगा, मुर्गा, मारवाड़ी, कैप लेना पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही जादू वाला रंग, गुलाल वाली पिस्टल और अन्य चीजें भी दुकानों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। दुकानदार ने बताया कि दस रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक की पिचकारियां उनकी दुकान में हैं।

Related Articles

Back to top button