हमीरपुर। गुरूवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर स्थित जखेड़ी टोल प्लाजा के पास यूपीडा व अशोका कंस्ट्रक्शन की सहायता से सड़क सुरक्षा पखवाड़े के सातवें दिन सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने एक्सप्रेसवे पर खड़े खराब वाहनों को तुरंत पार्किंग एरिया या ट्रक बाईलेन में खड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता है तो दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पेट्रोलिंग टीम एवं एंबुलेंस कर्मी वाहन को अटेंड करें। एंबुलेंस कर्मियों को सीपीआर एवं अन्य प्राथमिक चिकित्सा की संपूर्ण जानकारी के साथ बेसिक ट्रामा मैनेजमेंट का प्रशिक्षण उन्हें हो।
कोहरे के दृष्टिगत रात में विशेष सावधानी रखें। टोल के समीप संचालित हो रही ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का विशेष अभियान चलाएं। एक्सप्रेस वे पर मरम्मत खे लिए खोले गए कटों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर यूपीडा के पीडी एसपी सिंह ने एक्सप्रेसवे पर मरम्मत वाले स्थानों पर तत्काल लेन मार्किंग एवं संबंधित सड़क सुरक्षा उपाय पूरा करने के लिए निर्देश दिए। गोष्ठी में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, यूपीडा के पीडी एसपी सिंह, मैनेजर यूपीडा आरके मिश्रा, अशोका कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।