SL vs AFG: श्रीलंका के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज़ पथुम निसांका

पथुम निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले  जा रहे पहले वनडे में इतिहास रच दिया. निसांका ने 139 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्कों की मदद से 210* रनों की पारी खेली, जिसके साथ वो श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बैटर बन गए.

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे पल्लेकेले में खेला जा रहा है, जिसमें पथुम निसांका ने इस शानदार दोहरी शतकीय पारी को अंजाम दिया. ओपनिंग पर उतरे निसांका अंत तक नाबाद रहे. यानी, उन्होंने पूरे 50 ओवर तक बैटिंग की. कोई भी अफगानी गेंदबाज़ निसांका को आउट नहीं कर सका, सब उनके सामने बेबस नज़र आए.

श्रीलंकाई ओपनर ने दोहरे  शतक से पहले सिर्फ 87 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. ये निसांका के वनडे करियर का चौथा शतक रहा. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से ये पहला शतक निकला.

श्रीलंका ने बोर्ड पर लगाए 381/3 रन

मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 381/3 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान दोहरा शतक लगाने वाले निसांका टीम के लिए हाई स्कोरर रहे. इसके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 88 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े.

बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका को पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 (160 गेंद) रन जोड़े. इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस और निसंका ने दूसरे विकेट के लिए 43 (54 गेंद) रनों की साझेदारी की. फिर तीसरे विकेट के लिए पथुम निसंका ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर 120 (71 गेंद) रनों की साझेदारी की. फिर चौथे विकेट के लिए चरिथ असलंका और पथुम निसंका के बीच 36* (17 गेंदों) रनों की नाबाद साझेदारी हुई.

Related Articles

Back to top button