सहायक अध्यापकों के सहारे चल रहे छह राजकीय इंटर काॅलेज

बागपत। जिले में छह राजकीय इंटर काॅलेज सहायक अध्यापकों के सहारे चल रहे हैं। इन विद्यालयों में प्रवक्ता के 58 पद हैं और सिर्फ आठ प्रवक्ता तैनात हैं। बड़ौत के राजकीय इंटर काॅलेज में तो एक भी प्रवक्ता नहीं है। इसके अलावा सिर्फ एक विद्यालय में ही प्रधानाचार्य हैं, अन्य पांच विद्यालयों में कार्यवाहक ही जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

जिले में 19 राजकीय विद्यालय हैं। इनमें से छह राजकीय इंटर काॅलेज और 13 राजकीय हाईस्कूल हैं। इनमें दौझा, दाहा, बावली, बड़ौत, तुगाना और बागपत में राजकीय इंटर काॅलेज हैं। दौझा में ही प्रधानाचार्य हैं। विद्यालयों में प्रवक्ताओं की भी कमी है और सहायक अध्यापक ही शिक्षण की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। विद्यालय में प्रवक्ता के दस पद है और सिर्फ एक-एक ही प्रवक्ता नियुक्त है।

विद्यालय पद कार्यरत
राजकीय बागपत 09 01
राजकीय बड़ौत 10 01
राजकीय दौझा 09 01
राजकीय तुगाना 10 01
राजकीय बड़ौत 10 00
राजकीय बावली 10 04

वर्जन – राजकीय इंटर काॅलेज में प्रवक्ता के पद रिक्त चल रहे हैं। इस बारे में शासन को अवगत कराया जा चुका है। प्रवक्ता मिलने पर विद्यालयों में नियुक्त कराए जाएंगे। – नितिन कुमार, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान

Related Articles

Back to top button