सर्विलांस, स्वाट व दुबहड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
एक तमंचा, एक कारतूस व दो चाकू बरामद
रात्रि में शादी समारोह के दौरान बाइक चुराते थे चोर
दुबहड़ के कोइलाबीर बाबा स्थान नगवा दियरा के पास से की गयी गिरफ्तारी
बलिया। सर्विलांस, स्वाट व दुबहड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दुबहड़ थाना के कोइलाबीर बाबा स्थान नगवा के पास चोरी की आठ बाइक के साथ छः चोरों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके पास सर से एक तमंचा, एक कारतूस व दो चाकू बरामद किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता पंकज यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार, विकास कुमार यादव पुत्र शम्भू यादव निवासी निवासी नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार, राहुल कुमार यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी निवासी नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार, दीपक कुमार यादव पुत्र ददनी यादव निवासी नियाजीपुर सुचित यादव के डेरा थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार, टिंकू उर्फ अण्डू यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी नियाजीपुर टेकमन यादव का डेरा थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार, भोला यादव पुत्र शिवचरण यादव निवासी नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार बताया। पकड़े गए अभियुक्तों के
पास से फर्जी नम्बर प्लेट लगे आठ चोरी की बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस व दो चाकू बरामद किया गया।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना दुबहड़ में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया। अभियुक्तों ने बताया की हम लोग बलिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र व पड़ोस के प्रान्त बिहार में घूम कर शादी विवाह समारोह के दौरान रात्रि में गाड़ी चुराकर उसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर उन मोटर साइकिलों को ऊंचे दामों मे बेच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद बलिया,
अजय यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बलिया, थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी थाना दुबहड़ जनपद बलिया, उप निरी मोतीलाल, हेका राकेश यादव, हेका लवकेश पाठक, हेका रोहित कुमार, आरक्षी विकास सिंह, आरक्षी अर्जुन यादव आदि रहे।