25-25 हजार के छह अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

तमंचा, कारतूस संग चोरी के गहने बरामद

नगरा, एसओजी बलिया व एसओजी मऊ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई

बलिया। बुधवार को मुखबीर की सूचना पर नगरा पुलिस, एसओजी बलिया व मऊ की टीम ने संयुक्त रु से कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा खरुआंव जोगियाबीर बाबा के बगीचा के पास से छह
अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया। वही चोरी के गहने के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों पर 25- 25 हजार रुपए के इनाम घोषित किया गया था।

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता क्रमशः कमलेश बनवासी पुत्र लल्लन उर्फ केदार वनवासी ग्राम कनैला थाना गड़वार जनपद बलिया, सुनील वनवासी पुत्र केदार वनवासी साकिन पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, मन्नू वनवासी पुत्र हरिचरन वनवासी साकिन नवली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर, भोला यादव पुत्र रामा यादव साकिन शेरमठ थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, सुभाष वर्मा पुत्र स्व कन्हैया लाल वर्मा साकिन छवलका ईनार चितनाथ थाना शहर कोतवाली जनपद गाजीपुर, सुनील वर्मा पुत्र स्व कन्हैया लाल वर्मा साकिन छवलका ईनार चितनाथ थाना शहर कोतवाली जनपद गाजीपुर बताया।अभियुक्तगणों के पास से जनपद गाजीपुर, मऊ व बलिया में भिन्न भिन्न जगहों से चोरी की हुई पीली व सफेद धातु के विभिन्न आभूषण बरामद किया गया तथा अभियुक्त कमलेश बनवासी व सुनील बनवासी के पास से दो तमंचा दो कारतूस बरामद किया गया।

इनसेट…
बरामदगी का विवरण-
बलिया।
अँगूठी- 07, मंगलसूत्र लाकेट छोटा बड़ा- 03, ओम चिन्ह छोटा बड़ा लाकेट- 03,
कान झुमका छोटा बड़ा– 16, नाक की कील- एक, गला हुआ बड़ा टुकड़ा- 01 (50ग्राम),
छोटा गला हुआ टुकड़ा- 08, पायल सफेद धातु- 02, कलाई बन्द- 03, सिकड़ी सफेद धातु- एक, कछुआ मार्का अगूठी- एक, विछिया- 10 बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button