- हसनगंज पहुँचे आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा ने मामले की हर पहलू से छानबीन कर
जाँच करने की बात बताई
उन्नाव: हसनगंज बीते दिनों एक व्यक्ति का मृत शरीर उसकी ही प्रेमिका के घर पर रस्सी से लटका मिला था जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हसनगंज कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी। मामले मे कार्रवाई न होने पर परिजनों ने हाईकोर्ट मे अपील की थी। जिसको लेकर SIT की टीम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे 24 नवंबर को रामप्रसाद रावत के बेटे 22 वर्षीय दीपक का शव उसकी प्रेमिका के घर मे रस्सी से लटकता मिला था। हसनगंज पुलिस के कार्रवाई न करने पर परिजनों ने हाईकोर्ट में जांच के लिए रिट दाखिल की थी जिसके बाद हाई कोर्ट ने डीजीपी को तलब कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए।
इसके बाद शुक्रवार को आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा के नेतृत्व में SIT टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों के बयान दर्ज किए। आईजी तरुण गाबा ने बताया कि 24 नवंबर को एक व्यक्ति का मृत शरीर रस्सी से लटका घटनास्थल पर मिला था। उस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक S I T टीम का गठन किया गया है और SIT के द्वारा मामले मे हत्या के आरोपो के आधार पर मुकदमा कायम कर इसकी विवेचना की जा रही है। अभी इसमें मुकदमा कायम किया गया है साक्ष्य संकलन की कार्रवाही की जा रही है। साइंटिफिक एविडेंस है वो भी हर पहलू से छानबीन कर एकत्रित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।