सिकंदरपुर तहसील बना भ्रष्टाचार का अड्डा

सिकंदरपुर विधायक के नेतृत्व में सपाइयों ने डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

एसडीएम सिकंदरपुर के कार्यो से आमजन त्रस्त व परेशान

विवादित जमीन को चिह्नित कर एसडीएम करते है धन उगाही व कराते है अवैध कब्जा

नौ जुलाई को सपाई देंगे एक दिवसीय धरना

बलिया। सिकंदरपुर विधायक मो जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सपाइयों ने डीएम के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकांत द्विवेदी को सौंपा। जिसमें आरोप लगाया है कि पिछले छह माह से तहसील सिकंदरपुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस तहसील में तैनात सिकंदरपुर उप जिलाधिकारी रवि पासवान बिना पैसे लिए कोई भी कार्य नहीं करते हैं। यह क्षेत्र में विवादित जमीन को चिन्हित करते है और उसे अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर उस पर कब्जा दिलाना और धन उगाही करने का काम करते है। क्षेत्र की जनता उनके कार्यो व भ्रष्टाचार से त्रस्त एवं परेशान है। समाजवादी पार्टी नौ जुलाई को जनहित की समस्याओं को लेकर तहसील पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी और समाधान न होने की दशा में अनिश्चितकालीन धरना करेगी।

आरोप लगाया है कि ग्राम सभा पितुई में अखिलेश गुप्ता की जमीन को रात के समय अवैध कब्जा कराना। सिकन्दरपुर नगर के चौराहे पर पोस्ट आफिस के रास्ते को अवैध अतिक्रमण कराना। सिकन्दरपुर चौराहे पर संतोष गुप्ता की जमीन को जबरन अवैध कब्जा कराना। हर्नाटांड़ में रामदयाल वर्मा की जमीन पर अवैध कब्जा एवं छज्जा निकलवाना। ग्राम सभा ईसार पीथा प‌ट्टी में निजी कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन काम रोकना। सीसोटार में दियारे की जमीन पर कब्जा करना। पैसा लेकर अपने ही किये आदेश को वापस लेना। ग्राम सभा बालूपुर में हीरा गोड के नाम की जमीन पर कब्जा न दिलाना। ग्रास सभा सिवानकला में सार्वजनिक कुआ और रास्ते पर जबरन कब्जा कराना। एक ही मामले में बिना जांच-परखे अनेक आदेश करना।
जनप्रतिनिधि के फोन को न उठाना। उनके पत्रों को फाड़ देना। क्षेत्र के दलाल रात में बैठ कर दलाली करते है एवं तहसील के कार्यों को प्रभावित करते है।
ग्राम सभा रुद्रवार में जितेन्द्र राय के निजि जमीन में जबरजस्ती किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए जबरन रास्ता खुलवाया जा रहा है। ग्रान सभा ननहुल में नाली बनवाने के नाम पर द्वेष वश सार्वजनिक रास्ते को खुदवा कर छोड़ दिया गया है।जिससे आमजलमानुस को काफी कविनाईयों का समाना करना पड़ रहा है। जनता इनके कार्यों एवं भ्रष्ट्राचार से त्रस्त एवं परेशान है।

Related Articles

Back to top button