परसेंडी ब्लाक की पंचायत अलावलपुर में मनरेगा कार्य में श्रमिक हाजिरी घोटाले के संकेत ।

सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावलपुर में चल चल रहे मनरेगा कार्य में तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक व प्रधान के द्वारा मनमाने तरीके से हाजिरी लगा कर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत अलावलपुर में चल रहे नरेगा कार्य असफाक अंसारी के समर्सिबिल से शिवराम के खेत तक नाला खुदाई के कार्य में भी श्रमिक उपस्थिति नही पाए गए इस कार्य में मास्टर रोल संख्या(16791,16792,16793,16794,16795) पर 41 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई है लेकिन मौके पर मात्र 10 श्रमिक कार्य करते पाए गए।बताते चले कि
जारी पत्रांक संख्या 737/2023-24 के माध्यम से आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए जनपद के सभी खंड विकास व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया था की मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति एन०एम०एम०एस० एप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी व मौके की फोटो अपलोड की जाएगी, व अधिकारियों को निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवकों के द्वारा दिन में दो बार दर्ज की जाएगी। जिससे की हो रहे कार्यों का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके।
लेकिन जिमेदारो के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है, व रोजगार सेवक घर बैठकर ही घर बैठे श्रमिको को हाजिरी लगाने का काम कर रहे है । जोकि मनरेगा योजना में श्रमिक हाजिरी घोटाले के संकेत दे रही है
जब इस संबंध में परसेंडी के अतिरिक्त कार्यक्रम से बात करनी चाही तो उन्होंने ये कहते हुए फोन काट दिया की मेरे संज्ञान में नहीं है पता करके बताता हु, उसके बाद फिर ही नही उठाया गया।

Related Articles

Back to top button