-19 करोड़ से अधिक का हुआ निवेश, 20 हजार लोगो को मिलेगा रोजगार
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव मे भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उन्नाव के विकास भवन सभागार में हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, डीएम अपूर्वा दुबे भी मौजूद रहे। वहीं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन तथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व आसमान में रंगीन गुब्बारें छोड़े गये।
आपको बता दें की आज प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया है। जिलास्तर में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह मौजूद रहीं। डीएम अपूर्वा दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजन कार्यक्रम मे उन्नाव में कुल 170 एमओयू साइन हुए थे. जिनमें 19 हजार करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट साइन हुए थे। जिसमें अब तक 74 परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। इन परियोजनाओं की लागत 6276 करोड़ रुपए से अधिक है। वहीं इन परियोजनाओं से जहां विकास की योजनाओं को पंख लगेंगे तो वहीं 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
170 एमओयू साइन हुए, जिनमें 74 में काम शुरू
डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया की 170 एमओयू साइन हुए थे, जिनमें अब तक 74 में काम शुरू हो चुका है। डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया की इन परियोजनाओं का हर क्षेत्र में विकास को लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया की फूड पार्क जो बीघापुर में प्रस्तावित है, उस पर भी काम होना है। डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया जा 74 परियोजनाओं पर जो काम शुरू हुआ है, उससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा
बता दें की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लखनऊ के इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान के सभागार में बटन दबाकर किया गया।
जिसका लाइव प्रसारण जनपद स्तर पर तथा जनपद की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र पर भी किया गया। जिसमें जन प्रतिनिधियों, उद्यमीगण तथा निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में उत्तर प्रदेश उद्यम के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश है, जोकि 1 ट्रिलियन इकोनाॅमी प्राप्त करने में सराहनीय योगदान दे रहा है। इसी प्रकार अन्य प्रदेश भी उत्तर प्रदेश का अनुसरण करते हुए अपने प्रदेश की इकोनाॅमी में अप्रतिम बढ़ोत्तरी कर सकते है। इस तहत जनपद स्तर पर भी विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसासरण देखा गया। उन्नाव जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में यथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पयर्टन, मनोरंजन, आवास एवं रियल एस्टेट, ऊर्जा, आई0टी0 आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, वेयर हाउस आदि सेक्टरों से सम्बन्धित 170 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिसमें लगभग 19424.78 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। जनपद उन्नाव में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में 6276.12 करोड़ रूपये के निवेश वाली 74 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिसमें जनपद में लगभग 20,000 लोगो को रोजगार मुहैया कराया जायेगा।